Safety
ठगी कैसे-कैसे
फ्राड यानी ठगी
जिसे आम भाषा
में चूना लगाना
कहा जाता है.
फ्राड के एक-दो नहीं
लाखों तरीके हंै.
आज के जमाने
में. छोटी सी
चूक होने पर
आप भी ठगी
का शिकर कोई
भी हो सकता
है. फ्राड करने
वाले बहुत ही
चतुर होते हैं.
पूरी प्लानिंग के
साथ ठगी को
अंजाम देते हैं.
थोड़ी सी सावधानी
में चूक हुई
नहीं की सामने
वाले को चूना
लगने में देर
नहीं लगती.
यहां पर
हम देश भर
के घटित कुछ
ठगी के कारनामों
के बारे में
जानकारियां दे रहे
हैं. इन मामलों
की जांच करने
वाली पुलिस
ठगी के तरीकों
के बारे में
जानकर हैरान रह
गई. पुलिस का
कहना है, ठगी
से बचने के
लिए सबसे सही
उपाय है लालच
न करे तथा
दुसरों पर आंख
मूंदकर विश्वास न करे. MORE
No comments:
Post a Comment